कलाकार- राधिका आप्टे, सैफ अली खान, चित्रांगदा सिंह
निर्देशक- गौरव के. चावला
मूवी टाइप- क्राइम ड्रामा
अवधि- 2 घंटा 17 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
सैफअली खान की ये फिल्म पूरी स्टॉक मार्केट और उसमें चलने वाले हथकंड़ों के आसपास घूमती हैं। लाखों लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते हैं। सैफअली खान (Saif Ali Khan), रोहन मेहरा (Rohan Mehra), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और चित्रांगदा सिंह (Chiitrangda Singh) की बाजार इसी पर आधारित है। बाजार हमारे सामने एक ऐसी दुनिया लेकर आती है, जिससे हम रूबरू नहीं हैं। ये फिल्म लव मनी और धोखे का मिश्रण है।
फिल्म की कहानी रिजवान अहमद (रोहन मेहरा) इलाहाबाद से अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आता है। वो शकुन कोठारी (सैफ अली खान) को अपना आदर्श मानता है और वो उसके साथ काम करना चाहता है। शकुन बहुत लालची और चालाक बिजनसमैन होता है। जो अपने प्रॉफिट के लिए कुछ भी कर सकता है। फिल्म आपको बांधे रखती है। ये फिल्म पूरी तरह से स्टॉक मार्केट पर आधारित है। जो लोग फैमली ड्रामा देखकर बोर हो चुके है। उनको ये फिल्म पसंद आएगी।
फिल्म के निर्देशक गौरव के. चावला ने पूरी मजबूती से फिल्म को पकड़ रखा है। फिल्म 1987 की विलियम डगलय की फिल्म वॉल स्ट्रीट पर काफी प्रभाव डालते हैं। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले रोहन मेहरा का अभिनय अच्छा है। वहीं सैफ अली खान द्वारा बोले जाने वाले गुजराती डायलॉग्स फिल्म में अच्छे लगते है। यदि आप लीग से हटकर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको सिनेमाघर में जाकर ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
वहीं सैफ अली खान द्वारा बोले जाने वाले गुजराती डायलॉग्स फिल्म में अच्छे लगते है। यदि आप लीग से हटकर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको सिनेमाघर में जाकर ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म का बजट लगभग 35-40 करोड़ रु के बीच बताया जाता है। कमाई के मामले में शायद फिल्म को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि इस फिल्म में हर वो मसाला है जो दर्शकों को कनेक्ट कर सकता है।