Happy Phirr Bhag Jayegi Review: सोनाक्षी की फिल्म में लगेंगे ज़ोरदार ठहाके, ये रही देखने की वजह

सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा ने लगाये हंसी के गुब्बारे, यहाँ पढ़ें हमारा रिव्यु

सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा ने लगाये हंसी के गुब्बारे, यहाँ पढ़ें हमारा रिव्यु

हैप्पी भाग जायेगी का पहला भाग साल 2016 में रिलीज़ हुआ था| फिल्म में सालों बाद डायना पेंटी ने अपनी वापसी की थी| फिल्म सफल रही और तभी इस फिल्म का सीक्वल बनाने का निर्णय लिया गया| वैसे अगर आपने पहली फिल्म नहीं भी देखी है तो कोई बात नहीं है क्योंकि आपको इस फिल्म की कहानी आसानी से समझ आ जायेगी| बता दें पिछली बार जब हैप्पी भागी थी तो पाकिस्तान पहुंची थी| हालाँकि इस बार इस फिल्म में दोनों ही हैपी चीन पहुँच गयी हैं जिसके बाद उन्हें ढूंढने की ज़द्दोज़हद और भी बढ़ गयी है| इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म में बेहतरीन डायलॉग-बाजी से भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच की तनातनी पर व्यंग्य किया है। एक तरफ जहाँ फिल्म के बहुत से डायलॉग आपको हंसाएंगे, वहीं कुछ सोचने पर भी मजबूर करेंगे।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की शुरुआत तब होती है जब चीन के शांघाई एयरपोर्ट पर अमृतसर की दो हैपी उतरती हैं| एक तरफ जहाँ पहली हैप्पी (डायना पेंटी) अपने पति गुड्डू (अली फजल) के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए आती है वहीँ दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी सिन्हा) शांघाई की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर की जॉब जॉइन करने के लिए आयी हुई है| लेकिन एयरपोर्ट पर कुछ चीनी किडनैपर पहली हैप्पी (डायना पेंटी) को किडनैप करने आते हैं, और गलती से दूसरी हैप्पी (सोनाक्षी) को किडनैप कर लेते हैं। अब इसके बाद शुरू होती है कई तरह की कन्फ्यूज़न। अब आगे इस फिल्म में क्या होता है ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी|

अभिनय

ये पूरी फिल्म सोनाक्षी के इर्द गिर्द है| सोनाक्षी ने पंजाबी कुड़ी का किरदार बखूबी निभाया है| इस फिल्म में सोनाक्षी का अभिनय उभरकर सामने आता है। हिंदी-पंजाबी में अपनी डायलॉग डिलीवरी से सोनाक्षी ने अमृतसर की हरप्रीत कौर को पर्दे पर बेहतरीन ढंग से निभाया है| जिम्मी शेरगिल और पियूष मिश्रा के बीच की नोकझोंक और जिम्मी के तकिया-कलाम वाले छोटे-छोटे डायलॉग आपको मज़ेदार लगेंगे| वहीँ जस्सी गिल की पहली बॉलीवुड फिल्म होने के बाद भी उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है|

निर्देशन

मुदस्सर अजीज अपने राइटिंग के लिए मशहूर हैं | इस फिल्म में भी उन्होंने बेहरीन डायलॉग लिखे हैं| फिल्म में डायलॉग ‘तेरा भाई’ लोगों की ज़बान पर चढ़ गया है| इस फिल्म में लगभग सभी सीन्स को बखूबी से परदे पर उतारा गया है| वहीँ निर्देशन भी कमाल का है| फिल्म का पहला भाग थोड़ा लम्बा जरूर है लेकिन ये उबाऊ नहीं लगता|

संगीत

फिल्म का गाना चीन चीन चु ने सुर्खियां बटोरी थी| इसमें सोनाक्षी सिन्हा को हेलेन के गाने पर थिरकते हुए देखा गया है| हालाँकि इसके अलावा फिल्म का कोई गाना बहुत ज्यादा चर्चित नहीं हुआ है| हालाँकि फिल्म का संगीत सिचुएशन के हिसाब से सटीक है|

क्या ये फिल्म देखनी चाहिए?

अगर आप थोड़े समय के लिए अपनी परेशानी को भूलकर जबरदस्त ठहाके लगाने के लिए आप ये फिल्म एक बार जरूर देखें |

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।