Kaashi in Search of Ganga Review: शानदार एक्टिंग, लेकिन कमजोर है फिल्म की कहानी

फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' के जरीए अपना कमबैक कर रहे हैं। काशी में उनका अभिनय शानदार है। फिल्म में भी आपको ठीक-ठाक उत्साह देखने को मिल जाएगा...

  |     |     |     |   Updated 
Kaashi in Search of Ganga Review: शानदार एक्टिंग, लेकिन कमजोर है फिल्म की कहानी

कलाकार- शर्मन जोशी, ऐश्वर्या दीवान, गोविन्द नामदेव, मनोज जोशी, अखिलेन्द्र मिश्रा
निर्देशक- धीरज कुमार
मूवी टाइप- थ्रिलर
अवधि- 2 घंटा 5 मिनट
रेटिंग- 2.5/5

शर्मन जोशी फिल्म ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ के जरीए अपना कमबैक कर रहे हैं। काशी में उनका अभिनय शानदार है। फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस भरा हुआ है। फिल्म में भी आपको ठीक-ठाक उत्साह देखने को मिल जाएगा। फिल्म की कहानी मनीष किशोर ने लिखी है। ये फिल्म काशी में फिल्माई गई है।

फिल्म की कहानी शुरू होती है लीड हीरो काशी यानी कि( शर्मन जोशी) से…जो अपनी बहन (गंगा) और माता-पिता के साथ खुशाल जिंदगी बीताता है। काशी की मुलाकात एक पत्रकार देविना(ऐश्वर्या दीवान) से हो जाती है। ये दोनों एक दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं। इसी चलते कहानी में एक ट्विस्ट आता है। काशी की बहन गंगा गुमशुदा हो जाती है। जिसे खोजने के लिए काशी अपनी पूरी जी जान लगा देता है। फिल्म आपको ट्विस्ट और टर्न के चलते बांधे रखती है। लेकिन अंतिम संस्पेंस जानने के लिए 2 घंटा बर्बाद करने जैसा है। हालांकि फिल्म में अंतिम संस्पेंस देखकर आप दंग हो जाएंगे। अब सवाल ये है कि क्या काशी गंगा का ढूंढने में सफल होता है या नहीं? उसके लिए आपको सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखनी होगी।

शर्मन जोशी ने फिल्म में अपना किरदार में जबरदस्त तरीके से अभिनय किया है। वहीं ऐश्वर्या दीवान ने भी अपनी डेब्यू फिल्म से सफल शुरुआत की है। फिल्म में धीरज कुमार का निर्देशन थोड़ा कमजोर नजर आता है। म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी और विपिन पाटवा है। उन्होंने फिल्म का संगीत कथानक के अनुसार पेश किया है। फिल्म के गाने ठीक-ठाक हैं। वहीं यदि आप अभिनेता शर्मन जोशी के अभिनय के कायल है तो फिर आप उनकी ये ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ फिल्म देखने सिनेमाघरों में जा सकते हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

    Anonymous

    The dynamics from the music and entertainment industry are actually challenged immensely over the past decade.
    Interhet radio, subscription music sharing service and social
    media marketing are essentially edging out traditional radio and music record purchases but however, these digital platforms can also be used to advertise shows and tours inside a modern way.
    These new tools offer artists, producers among others new solutions to
    increase profits.
    Here are five new ways music labels can capitalize oon thee digital revolution.
    compte deezer illimit

Leave a Reply