Kasauti Zindagi Kay 2: प्रेरणा के रोल के लिए एरिका को ऐसे करनी पड़ी तैयारी

एकता कपूर का क्लासिक लव स्टोरी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' आज दर्शकों के बीच में अपनी जगह बनाने के लिए टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है।

एकता कपूर का क्लासिक लव स्टोरी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के-2’ आज दर्शकों के बीच में अपनी जगह बनाने के लिए टीवी पर ऑन एयर होने जा रहा है। एरिका फर्नांडीस और पार्थ सम्थन इसमें प्रेरणा और अनुराग के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, चर्चा है कि हिना खान कोमोलिका का करिदार निभाती हुई नजर आएंगी।

इस सीरियल के पहले एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत को दौरान एरिका ने अपने दिल के कई राज खोले। एरिका ने बताया कि उन्होंने किस तरह इस सीरियल के लिए तैयारी की है। उनके मन में इस वक्त क्या चल रहा है। वह इस सीरियल को लेकर काफी उत्साहित है और घबराई हुई हैं।

एरिका ने बताया कि वह एकता कपूर के इस सीरियल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। उन्होंने बताया, ‘जब मैं बच्ची थी उस वक्त कसौटी जिंदगी की टीवी पर आया करता था। मैं हमेशा अपना ज्यादातर वक्त किताबों और कार्टून देखने में बिताती थी। लेकिन हां मेरे माता-पिता इस सीरियल को काफी देखते थे।’

उन्होंने आगे बताया, ‘जिस वक्त ‘कसौटी जिदंगी की 2’ के प्रोजेक्ट के लिए मैंने साइन किया तो उसके बाद मैंने ‘कसौटी जिदंगी की’ के कुछ एपिसोड भी देखे। मैं उसे देखकर अपने किरदार को समझना और महसूस करना चाहती थी। मैं चाहती हूं कि जिस सीरियल में काम करू, उसके जरिए लोगों के दिल में जगह बना सकूं।’

इस सीरियल का हिस्सा बनना गर्व की बात
एरिका ने बताया कि जिस समय वह ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सीरियल के लिए काम कर रही थी तभी से ही एक्ता कपूर उन्हें कसौटी जिंदगी की 2 के लिए साइन करना चाहती थी। नए सीरियल की स्टोरी लाइन पहले से अलग है। एरिका ने बताया कि वह अभी इस इंडस्ट्री में नई हैं। उन्होंने केवल एक ही सीरियल किया है।

उन्होंने बताया, ‘मैं चाहती थी कि कुछ नया करूं अपने रोल और किरदार के साथ। इसी वजह से मेरे सामने यह साफ था कि मुझे क्या करना है क्या नहीं। इस सीरियल के साथ जुड़ना किसी भी एक्टर के लिए एक बड़ा मौका होगा जो कि मुझे मिला है। मुझे गर्व है की मैं इस क्लासिक लव स्टोरी का एक हिस्सा बनी हूं।’

प्यार के लिए समझ और सम्मान जरुरी
वहीं, जब एरिका से प्यार के मायने पूछें गए तो उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि यह एक ऐसे इंसान को खोजने के बारे में है जो की आपको दोस्त की तरह प्यार करें। जिसके साथ आप बिना डर कोई भी फैसला ले सकते है। इसके साथ ही दोनों के बीच में सम्मान और समझ होना बेहद जरुरी है।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।