केसरी फिल्म फर्स्ट रिव्यू: दमदार स्टोरी लाइन-एक्टिंग के साथ अक्षय कुमार ने बटोरी क्रिटिक्स की तालियां

केसरी के पहले रिव्यू की बात करें तो फिल्म क्रिटिक की तरफ से इन पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने केसरी पर अपना रिव्यू देते हुए इस फिल्म को चार स्टार की रेटिंग दी है

अक्षय कुमार और परिणीत चोपड़ की फिल्म केसरी

कास्ट- अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, वंश भारद्वाज और जसप्रीत सिंह।

डायरेक्टर- अनुराग सिंह

फिल्म टाइप- ड्रामा/ एक्शन

अवधि-  2 घंटे 40 मिनट

रेटिंग- 4 स्टार।

होली के पवन पर्व पर देश के 21 बहादूर सिखों की कहानी फिल्म केसरी रिलीज होने वाली है। 21 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को आप देखने का मन बना रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि इस फिल्म ने न सिर्फ क्रिटिक्स का दिल जीता है बल्कि उनकी तारीफे भी बटोरी है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में बेहद ही शानदार स्टोरी लाइन का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म केसरी के अंदर एक्टर अक्षय कुमार ने अपना रोल बेहद ही बेहतरीन तरीके से निभाया है, जिसको लेकर पहले से ही ऐसी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार को बिल्कुल ही अलग अवतार में देखा गया है।

केसरी के पहले रिव्यू की बात करें तो फिल्म क्रिटिक की तरफ से इन पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने केसरी पर अपना रिव्यू देते हुए इस फिल्म को चार स्टार की रेटिंग दी है, जो यह बताती है कि फिल्म सही में देखने लायक है। उन्होंने सिर्फ एक शब्द में ही फिल्म केसरी की तारीफ कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि यह अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की सबसे अच्छी फिल्म है। ये बात अक्षय कुमार और उनकी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। साथ ही उन्होंने फिल्म में शानदार डायरेक्शन के लिए डायरेक्टर अनुराग सिंह की भी तारीफ की है। कुल मिलकर कहा जाए तो फिल्म आपके लिए फुल पैसा वसूल हो सकती है।

यहां देखिए तरन आदर्श का ट्विट…

फिल्म केसरी 21 मार्च, 2019 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के अंदर एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा लीड़ रोल में नजर आ रहे हैं। अनुराग सिंह  द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है, जो सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध में हुई थी। अब, यह जानना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों का इस फिल्म को लेकर क्या कहना हैं?

यहां देखिए अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ वीडियो…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।