बत्ती गुल मीटर चालू: Cute नजर आईं श्रद्धा और यामी, वहीं Stunning Look में दिखे शाहिद

बुधवार को मुबंई में स्थित होटल सी प्रिन्सेस में प्रमोशन श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और यामी गौतम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे।

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का इन दिनों प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। बुधवार को मुबंई में स्थित होटल सी प्रिन्सेस में प्रमोशन श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और यामी गौतम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे।

बता दें इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को दोबारा साथ देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गयी थी। इसके बाद ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का पोस्टर रिलीज किया गया और अब फिल्म का ट्रेलर आ चूका है।

ट्रेलर में शाहिद कपूर और दिव्येंदु शर्मा की दोस्ती, श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर का रोमांस दिखाया गया है। यह फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी बिजली विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर आधारित होगी। फिल्म की कहानी एक ऐसी व्यक्ति पर आधारित है जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा एक्ट्रेस यामी गौतम और समीर सोनी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं| फिल्म में यामी वकील की भूमिका में नज़र आने वाले हैं| यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी|

बत्ती गुल मीटर चालू एक सोशल ड्रामा है, जो भारत की जनता द्वारा भुगते जा रहे बढ़ते बिजली के बिलों के बारे में है और इसी साल रिलीज होने वाली है। यामी ने वकील की इस भूमिका की तैयारी के लिए जून में अदालती कार्यवाहियों में भाग लिया था और फिलहाल वे मुंबई की फिल्म सिटी में शूटिंग कर रही हैं। जैसे ही यहां फिल्म की शूटिंग पूरी होगी वे फिल्म के अगले शूट में शामिल होने के लिए सर्बिया में उरी के लिए रवाना हो जाएंगी।

यामी गौतम ने कई तरह के रोल किए हैं, फिर चाहे बात विक्की डोनर या काबिल की हो या फिर सरकार 3 की। इस एक्ट्रेस ने हमेशा अपने रोल को अच्छी तरह समझा है और इसे अपना बनाया है। अपनी आने वाली फिल्म ‘उरी’ में भी वह इसी तरह से काम कर रही हैं। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ अपने पूरे लुक को भी बदल दिया है। एक्ट्रेस फिलहाल एक स्टाइलिश बॉब के लुक में हैं; पहली बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने रोल के लिए हेयर कट कराया है।

फिल्म “उरी” 2016 में उरी में हुए हमलों पर आधारित है। आदित्य धर इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं, और फिल्म में विक्की कौशल के ऑपोजिट यामी होंगी

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।