राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म स्त्री का धमाल जारी, चौथे हफ्ते तक कमाए इतने करोड़ रुपये

फिल्म स्त्री का धमाल जारी, चौथे हफ्ते तक कमाए इतने करोड़ रुपये

  |     |     |     |   Updated 
राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म स्त्री का धमाल जारी, चौथे हफ्ते तक कमाए इतने करोड़ रुपये

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते भी धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 114 करोड़ की कमाई कर ली है। साल 2018 की 100 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री’ 9वें नंबर पर है।

100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्मों में गोल्ड, पद्मावत, सोनू के टीटू के स्वीटी, रेड, बागी-2, राजी, रेस-3, संजू का नाम शामिल है। ‘स्त्री’ के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म स्त्री की सफलता से यह बात साफ हो गई है कि दर्शकों ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को पसंद किया है।

स्त्री’ के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है। जिस तरह से इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपना किरदार निभाया है। फिल्म स्त्री की सफलता से यह बात साफ हो गई है कि दर्शकों ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को पसंद किया है।

फैंस की इस फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए निर्माताओं ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है। फिल्म को 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। राजकुमार राव के लिए तो 2017 बहुत शानदार रहा था।

अब 2018 में भी वो दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में अब धीरे-धीरे कंटेंट बेस्ड फिल्मों को दर्शक मिलने लगे हैं। शुरुआत में तो ‘स्त्री’ सफलता की ओर बढ़ती दिख रही है लेकिन देखना है कि आखिर कब तक ‘स्त्री’ दर्शकों को डराने में कामयाब रहती है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply