फिल्म का नाम – द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर
स्टार कास्ट – धनुष, अमृता संत, एरियन मोरियार्टी, बेरेंसी बेजो, एबल जाफरी
डायरेक्टर – केन स्टॉक
स्टार – 3.5
अडवेंचरस जर्नी से भरपूर है फकीर की कहानी
इस फिल्म की कहानी मुंबई के चाल में रहने वाले गरीब अजातशत्रु लवाश पटेल उर्फ अजा (धनुष) (Dhanush) की कहानी है जिसे सिंगल मां पालती है, ये कहकर कि वो जादू से इस दुनिया में आया है। वैसे जैसे जैसे धनुष बड़े होते हैं उन्हें पता चल जाता है उनके पिता ने परिवार को छोड़ दिया है। मां के देहांत के बाद धनुष को पता चलता है कि उसके पिता स्पेनिश थे और सड़कों पर जादू दिखाने का काम करते थे। अपने पिता की तस्वीर लेकर धनुष निकल जाते हैं उन्हें ढूंढने के लिए। धनुष इंडिया से पैरिस पहुंच जाते हैं, पैरिस से इंग्लैंड और इंग्लैंड से बार्सिलोना, बार्सिलोना से लीबिया। अडवेंचरस भरे इस जर्नी में धनुष की मुलाक़ात फिल्म की अभिनेत्री एरियन मोरियार्टी (Erin Moriarty) और बेरेंसी बेजो (Bérénice Bejo) से भी होती है। इस बीच आपको जितना मजा आता है उतनी ही तकलीफों का सामना धनुष को करना पड़ता है। सवाल ये है कि क्या धनुष अपने पिता से
को ढूंढ़ पाते हैं।
डायरेक्टर केन स्टॉक की खासियत
फकीर फिल्म के डायरेक्टर हैं केन स्टॉक (Ken Scott)। इनका काम इसलिए भी बहुत अच्छा लगा है क्योंकि डायरेक्टर साहब ने फिल्म में इंडिया की गरीबी ना दिखाकर ह्यूमन ऐंगल पर फोकस किया है। इस फिल्म में कोशिश की गई है कि रिश्तों के बीच जो ताने- बाने होते हैं वो फ़िल्मी परदे के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा सके। फिल्म की कहानी केन स्टॉक ने उतना ही रंगीन बनाई है जितना कि विभिन्न देशों की सुंदरता है।
अभिनय के मामले में फिर रांझणा निकले धनुष
हमेशा अलग जोनर में फिट बैठना सभी के बस की बात नहीं। रांझना, शमिताभ और वीआईपी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके धनुष की अदाकारी बेहतरीन हैं। इसके अलावा अमृता संत, एरियन मोरियार्टी, बेरेंसी बेजो, एबल जाफरी ने भी अपना 100% दिया है।
एक्सक्लूसिव वीडियो में देखें फकीर फिल्म को लेकर हिंदी रश का धनुष के साथ इंटरव्यू