nov 2, 2021

शाहरुख़ खान की 10 अनसुनी बातें!

शाहरुख खान का पहला नाम 'अब्दुल रेहमान' था, जो उनकी दादी ने उनके पैदा होने पर रखा था। 

वहीं बाद में जब शाहरुख थोड़ा बड़े हुए तो उनके पिता ने उनका नाम शाहरुख रख दिया। 

शुरू के स्ट्रगलिंग के दिनों में शाहरुख़ खान ने कई छोटे- बड़े काम किये हैं। जिसके लिए शाहरुख़ को एक दिन में 50 रुपये मिलते थे।

'फौजी' सीरियल के पहले ही शाहरुख खान ने 'दिल दरिया' टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन इसके प्रोडक्शन में देरी होने के कारण फौजी में पहली बार शाहरुख को देखा गया। 

फिल्म 'दीवाना' शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म जानी जाती है, लेकिन उनकी इस फिल्म से पहले ही साल 1989 में रिलीज़ हुई फिल्म 'इन विच एनी गिव्स इट दोस वंस' में नज़र आ चुके थे।

सबसे पहले 80 के दशक के टीवी एक्टर 'पवन मल्होत्रा' को टीवी सीरियल सर्कस ऑफर किया गया था लेकिन उसी टाइम उन्हें एक फिल्म का ऑफर आ गया जिसके कारण उन्हें वो शो छोड़ना पड़ा जिसके बाद शाहरुख़ को सर्कस में ले लिया गया। 

23 साल की उम्र में शाहरुख़ खान ने अपनी ज़िन्दगी का पहला कमर्शियल ऐड शूट किया था, यह ऐड लिबर्टी के स्पोर्ट्स शूज का था। 

शाहरुख खान ने काफी लोगों की मदद और चैरिटी की है, जिसके लिए स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ने उन्हें उनके मानवता की सेवा के लिए सम्मानजनक पी एच डी डिग्री से नवाज़ा।

काफी कम लोगों को पता है शाहरुख को किताबें पढ़ना काफी पसंद है। 

शाहरुख ने 'डी डी एल जे' साइन की तब फिल्म की शूटिंग के 2 महीने बाद जब शाहरुख को फिल्म की स्टोरी एक्सप्लेन की गयी तो वह इस फिल्म को नहीं करना चाह रहें थे। 

बॉलीवुड जगत की ऐसी चटपटी ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here