nov 1, 2021

ऐश्वर्या राय बच्चन के Unknown Facts!

ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार किसी फिल्म में नहीं बल्कि कैमलिन पैंसिल के एड में दिखाई दी थीं। उस वक्त ऐश क्लास 9 में पढ़ती थी।

ऐश्वर्या  राय बच्चन का निकनेम ऐश नहीं, बल्कि 'गुल्लू' है।

ऐश्वर्या राय बच्चन को जेव्लेरी पसंद नहीं है। लेकिन उन्हें घड़ियां कलेक्ट करने का बहुत शौक है। इतना ही नहीं, बल्कि ऐश को खुद से जुड़े न्यूज आर्टिकल जमा करना भी पसंद है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से दुबई में घंटों तक सड़क जाम हो गई थी। क्योंकि एक झलक पाने के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 

ऐश्वर्या राय बच्चन पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी मोम की स्टाच्यू लंदन के मैडमे तुसाद में लगाई गई थी।

नीदरलैंड्स में ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर एक स्पेशल ट्यूलिप का नाम रखा गया है।

बहुत कम लोग जानते होंगे कि अभिषेक को ऐश से शादी के काफी सालों पहले ही प्यार हो गया था। फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग के समय अभिषेक एक इमोशनल सीन करते वक्त काफी दुखी हो गए थे।

ऐश्वर्या राय बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी, स्कूल और उनके मोहल्ले के लोग उन्हें घूरते थे, वो हमेशा यही सोचती थीं, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या अपराध किया है कि लोग उन्हें ऐसे घूरते हैं।

पढ़ाई में ऐश्वर्या राय हमेशा अव्वल रहीं। मेरिट के आधार पर उनका चयन लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में हुआ था।

ऐश्वर्या राय चाहती थीं कि वो डॉक्टर बनें लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली फिल्म तमिल की 'इरुवर' थी, वहीं बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' थी।

बॉलीवुड की चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here