अक्षय कुमार के बारे में ये रोचक बातें आप भी नहीं जानते होंगे!
June 10, 2020
बॉलीवुड के खिलाडी यानी अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरीओम भाटिया है।
अक्षय कुमार ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। मार्शल आर्ट्स में अक्षय की गहरी रूचि है। बैंकॉक में अक्षय मार्शल आर्ट्स सीखने गए और खाली समय में उन्होंने शेफ और वेटर की नौकरी भी की।
अक्षय एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे।
एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए अक्षय को बैंगलोर जाना था लेकिन फ्लाइट मिस कर गए। खाली वक्त का उपयोग करते हुए वे एक फिल्म निर्माता के दफ्तर में काम मांगने गए और उन्हें शाम को ही प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म 'दीदार' में हीरो का रोल मिल गया।
अक्षय ने महेश भट्ट की फिल्म 'आज' (1987) में एक मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर की छोटी सी भूमिका निभाई थी जो मात्र सात सेकंड की थी।
अक्षय को पता चला कि राजेश खन्ना 'जय शिव शंकर' नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं और उन्हें एक युवा कलाकार की जरूरत है तो वे काका के दफ्तर जा पहुंचे। घंटों तक उन्होंने इंतजार किया, लेकिन राजेश खन्ना उनसे मिले बिना ही चले गए।
अक्षय कुमार बड़े दिलफेंक रहे हैं। उनका नाम पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी के साथ जुड़ चुका है। इनके बाद ट्वींकल खन्ना ने अक्षय की लाइफ में एंट्री ली और अक्षय ने उनसे शादी कर ली।
शादी के बाद अक्षय का नाम प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा गया। दोनों ने कुछ फिल्में भी की। कहा जाता है कि ट्वींकल ने अक्षय को कहा कि वे प्रियंका के साथ कभी काम नहीं करेंगे और उनकी बात का अक्षय अब तक पालन कर रहे हैं।
डिम्पल के घर के सामने से जब भी अक्षय गुजरते हैं तो वे कार में से ही फोन कर डिम्पल को खिड़की में आने के लिए कह देते हैं और कार में बैठे-बैठे ही डिम्पल को नमस्कार कर लेते हैं।
अक्षय कुमार की आठ फिल्मों के नाम में 'खिलाड़ी' शब्द आया है इसलिए अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। खिलाड़ी शब्द वाली ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं।
अक्षय बहुत अनुशासित तरीके से रहते हैं। उनके जागने और सोने का समय तय है। रात को 9.30 बजे वे बिस्तर पर चले जाते हैं और सुबह 4 बजे उठ जाते हैं। अगर रात को सोने में देर भी हो जाए तो भी वे चार बजे ही उठते हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!