पहली बार में अमिताभ बच्चन, जया से कुछ खास प्रभावित नहीं हुए। लेकिन जया की तस्वीर एक मैगजीन के कवर पर छपी तो अमिताभ के मन में प्यार जागा।
अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने जया को एक मैग्जीन के कवर पेज पर ही पसंद कर लिया था। वो उस तस्वीर को देखकर सोच रहे थे कि जिस तरह की संस्कारी और मॉर्डन लुक वाली लड़की उन्हें चाहिए वो जया ही हैं।
जया ने पहली बार अमिताभ बच्चन को पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट संस्थान में देखा था। अमिताभ वहां आया करते थे और उस वक्त वो स्ट्रगल ही कर रहे थे।
अमिताभ और जया की लव स्टोरी में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब जया को अमिताभ बच्चन के लिए बुरा लग रहा था। ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'गुड्डी' के लिए पहले जया भादुड़ी के साथ अमिताभ बच्चन को कॉस्ट किया था।
वहीं बाद में किसी कारण के चलते अमिताभ बच्चन को 'गुड्डी' फिल्म में नहीं लिया गया था। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार ऐसा कहते हैं कि अमिताभ के लिए जया के मन में एक तरह का प्रेम इसी घटना के बाद शुरू हुआ था।
अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने ब्लॉग पर लिखा था कि फिल्म 'जंजीर' की सफलता का जश्न वो और जया लंदन में मनाना चाहते थे। जब अमिताभ के पिताजी हरिवंशराय बच्चन को इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा अगर विदेश जाना ही है तो पहले दोनों शादी कर लो।
पिता जी के शादी की बात पर अमिताभ ने बड़ा फैसला लिया और जया के पिता जी से उनका हाथ मांगने पहुंच गए। अगले दिन दोनों की शादी हुई इसमें सिर्फ दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
अमिताभ बच्चन की बारात में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ 5 लोग शामिल हुए थे। इनमें फिल्म इंडस्ट्री से गुलजार थे। वहीं जया की तरफ से उनके माता-पिता, बहनों के सिवा असरानी और फरीदा जलाल थे।
अमिताभ बच्चन को एक ऐसी लड़की चाहिए थी जो ट्रेडिशनल भी हो और मॉर्डन भी हो। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें जया की आंखें बहुत पसंद आई थीं।
1976 में फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान अमिताभ और रेखा का अफेयर चर्चा में था। इसके बाद भी जया और अमिताभ के रिश्ते के बीच में दूरी नहीं आई थी।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!