बॉलीवुड
लखन तिवारी
MAR 07, 2022
Anupam Kher B'day: अनुपम खेर का संघर्ष!
अनुपम खेर का मन पढ़ाई में ज्यादा नहीं लगता था और वे बचपन में शर्मीले स्वभाव के थे।
बचपन से ही थे शर्मीले!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल कर मुंबई आए तो उनके लिए शुरुआती कुछ महीने बहुत कठिन थे।
मुंबई आकर किया संघर्ष!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
मुंबई आने के बाद अनुपम खेर ने अपना एक महीना रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो कर ही गुजरना पड़ा था।
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो कर गुजारी रातें!
अनुपम खेर की जेब एकदम खाली थी, खाने के लाले पड़ जाते थे और उन्हें बहुत सारे रिजेक्शन्स से होकर गुजरना पड़ा।
मिले कई सारे रिजेक्शन्स!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के लिए महेश भट्ट से भी भिड़ गए थे, क्योंकि उनका नाम फाइनल करने बाद उन्हें बाहर किया जा रहा था।
सारांश से ही मिला मुकाम!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
बाद में महेश भट्ट को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ये रोल वापस अनुपम खेर को दे दिया।
महेश भट्ट से हुआ विवाद!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर की पहली फिल्म खूब चली और हर तरफ अनुपम खेर के अभिनय की तारीफ देखने को मिली।
पहली फिल्म से ही मिली पहचान!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई सारी इंग्लिश मूवीज में भी नजर आ चुके हैं।
इंग्लिश मूवीज में भी कर चुके हैं काम!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम हासिल की है।
एनएसडी से की है पढ़ाई!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
500 से अधिक फ़िल्में की हैं!
फोटो: अनुपम खेर इंस्टाग्राम
अनुपम खेर करीब 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here