आर्यन की आंखें और जॉ-लाइन बिलकुल शाह रुख़ की तरह लग रही हैं। इससे पहले भी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आर्यन बिल्कुल अपने पिता की फोटोकॉपी लग रहे हैं।
वैसे, तो आर्यन सोशल अकाउंट पर इतने एक्टिव नहीं हैं पर उनका अकाउंट वेरीफाईड है और उनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
जब भी आर्यन कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो हजारों की संख्या में लोग उनकी तस्वीरों को लाइक करते हैं।
उनकी पहली फिल्म कभी खुशी कभी गम थी जहां उन्होंने युवा राहुल की भूमिका निभाई थी। उन्होंने द लायन किंग और हम हैं लाजवाब जैसी फिल्मों में आवाज दी है!
आर्यन ने कुछ सालों पहले साउथर्न कैलीफिर्निया से फ़िल्ममेकिंग की पढ़ाई की है। और इनके फैन्स भले ही आर्यन को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं पर आर्यन का इंट्रेस्ट कुछ और ही है!
एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख़ ने कहा था कि आर्यन का इन्ट्रेस्ट कैमरे के पीछे ज्यादा है और वो टेक्नोलॉजी में ज्यादा अच्छे हैं। वो एक्टर नहीं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं।
कुछ समय पहले यह खबर भी आई थी कि आर्यन को शाहरुख़ के दोस्त और फ़िल्म मेकर करण जौहर अपनी किसी फ़िल्म में लांच करेंगे!
मगर शाहरुख़ ने कहा था कि अभी तो आर्यन पढ़ाई कर रहे हैं। हां, लेकिन वो कुछ भी करें करण का साथ उनके साथ हमेशा रहेगा।
आर्यन खान को अपनी खुद की पहचान बनाना पसंद है और जब भी कोई उनसे प्रोफेशनली बात करता है और उनके पिता की मदद का उल्लेख करता है तो वो नाराज़ हो।
आर्यन एक स्पोर्ट पर्सन भी हैं! उन्होंने 2010 में तायक्वोंडो में स्वर्ण पदक जीता जो महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था। उनके पास तायक्वोंडो के लिए ब्लैक बेल्ट भी है।
स्टार किड्स और स्टार्स हर छोटी बड़ी खबर के लिए यहाँ क्लिक करें!