रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक्टिंग का शौक था, इसलिए गांव में ही रामलीला में सीता का रोल किया करते थे। लेकिन उनके पिता को ये बिल्कुल पसंद नहीं था।
रवि किशन ने बताया कि ''एक दिन मां ने हमें 500 रुपए देकर कहा, 'जान बचाकर घर से भाग जा।'' इसके बाद रवि साल 1990 में गांव छोड़कर मुंबई आ गए। मुंबई आने के बाद रवि किशन ने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि किशन की मुलाकात उनकी पत्नी प्रीति से 11वीं क्लास में हुई थी।
रवि किशन को 11वीं क्लास में ही प्रीति से प्यार हो गया था।
लम्बे समय बाद रवि किशन ने साल 1996 में प्रीति से शादी कर ली। प्रीति बेहद सिंपल बैकग्राउंड से हैं।
रवि किशन के करियर के संघर्ष के दिनों में पूरे वक्त में प्रीति रवि के साथ रहीं।
रवि किशन ने बताया कि वह महिलाओं के हमेशा से करीबी रहे हैं। चाहे वह उनकी पत्नी हों, माता हों या उनकी बेटी।
रवि ने अपनी वाइफ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि, वो प्रीति को एक बार फिल्म दिखाने ले गए। फिल्म के बाद वाइफ ने पूछा कि, 'हिरोइन को किस क्यों करते हो?'
किस सीन को लेकर रवि किशन ने अपनी पत्नी से कहा 'किस सीन के वक्त एक्टर और एक्ट्रेस दूर रहते हैं, कैमरा वाला एक साथ दिखा देता है।'
रवि किशन की पत्नी को बाद में किस सीन की सच्चाई पता चल गई थी।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!