कंटेस्टेंट राहुल वैद्य
की प्रोफाइल! 

October 20, 2020

BB 14

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य एक दमदार कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहे हैं।

राहुल वैद्य एक सिंगर हैं और वह 'इंडियन आइडल' सीजन 1 से चर्चा में आए थे। उस सीजन में राहुल वैद्य सेकंड रनर-अप रहे।

राहुल ने म्यूजिक की पढ़ाई हिमांशु मनोचा के अंडर की और कई चाइल्ड टैलंट कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। आगे की पढ़ाई राहुल वैद्य ने मीठीबाई कॉलेज से की। जब वह सेकंड ईयर जूनियर कॉलेज स्टूडेंट थे, तभी 'इंडियन आइडल' में हिस्सा लिया था।

राहुल वैद्य के पिता का नाम कृष्णा वैद्य है और मां का नाम गीता वैद्य है। राहुल की मां ने उन्हें बचपन से ही गाते सुना। जिसके बाद उन्होंने राहुल को प्लबैक सिंगर सुरेश वाडकर और पद्मा वाडकर से म्यूजिक सीखने भेज दिया।

राहुल को बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी। राहुल ने कई फिल्म और टीवी विज्ञापनों को अपनी आवाज दी और इसके बाद कॉलेज के दिनों में राहुल वैद्य का चुनाव 'इंडियन आइडल 1' के लिए हो गया। 

राहुल वैद्य फिलहाल सिंगल हैं पर मिंगल होने के लिए तैयार हैं। अब बिग बॉस के घर में देखना होगा कि क्या राहुल की जोड़ी किसी के साथ बनती है या नहीं। 

राहुल वैद्य का साल 2005 में 'तेरा इंतजार' अल्बम आया जो काफी हिट हुआ। इसके बाद राहुल के 'फैन' (सिंगल) के साथ कई और सिंगल आए। राहुल ने Aafno mann नाम से एक नेपाली अल्बम भी निकाला है।

राहुल वैद्य का नाम सायशा के साथ जोड़ा जा चुका है। जब ऐसी खबरें सामने आईं तो उन्होंने इन खबरों का खंडन किया और कहा था कि सायशा सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं।

बिग बॉस 14 में राहुल का हिना खान के साथ रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला। एक टास्क के दौरान राहुल 'सांवरिया' स्टाइल में तौलिया डांस करने लगे। 

राहुल बिग बॉस में अपने सिंगिंग टेलेंट से निक्की तंबोली को रिझाने में लगे हुए हैं। 

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here