रणबीर कपूर से जुड़े दिलचस्प किस्से

September 28, 2020

रणबीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'प्रेम ग्रन्थ' में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में भी अस्सिटेंट डायरेक्टर रहे।

रणबीर कपूर अपने परिवार में पहले ऐसे शख़्स हैं जिन्होंने कॉलेज तक पढ़ाई की है।

रणबीर नेसल डेविएतेड सेपट्रूम नामक बीमारी से पीड़ित है जिसकी वजह से वो जल्दी जल्दी बोलते है और खाना भी जल्दी जल्दी ही खाते हैं।

आप इस बात पर विश्वास करें या नहीं, पर रणबीर कपूर कैंडी क्रश के दीवाने हैं |

रणबीर कपूर भले ही आज एक बड़े स्टार हैं, लेकिन आज भी वह अपनी मां से 1500 रुपये पॉकेट मनी लेते हैं। वह एक्टिंग के अलावा अच्छी मिमिक्री भी करते हैं।

रणबीर कपूर माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं। रणबीर ने कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है।

कहते हैं कि ममा बॉय रणबीर के फ़ोन में आज भी स्पीड डायल में उनकी माँ का नंबर है। रणबीर की डाइट भी नीतू ही डिसाइड करती हैं।

रणबीर कपूर ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड 7वीं क्लास में बनाई थी। लेकिन दोनों का जल्द ही ब्रेक-अप हो गया था।

रणबीर कपूर को फुटबॉल खेलने का बहुत शौक है। वह अक्सर समय निकालकर फुटबॉल खेलने जाते हैं। 

कहते हैं की बचपन में रणबीर कपूर को मरे हुए लोगों से बात करने की आदत थी जैसा की हिटलर किया करता था, जी हाँ, रणबीर मरे हुए लोगों से खयाली बात करते थे।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here