बॉलीवुड की 10 ज़बरदस्त स्पोर्ट्स फ़िल्में!

October 23, 2020

Chak De! India

इस फिल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान को हॉकी कोच के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म को और एक्टर को जनता का खूब सपोर्ट मिला फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी।

इस फिल्म में लगान की कहानी दिखाई गयी है। कैसे ब्रिटिश रूल में कैसे छोटे-छोटे गाव के लोगो को लगान के लिए कितना कुछ सहना पड़ता था। कितना नुकसान करके ब्रिटिश ऑफिसर का दबाव सहना पड़ता था। फिल्म में आमिर खान मुख्य किरदार अदा करते नज़र आए है।

लगान 

इक़बाल 

इस फिल्म में इकबाल की कहानी है बहरे और गूंगे गार्नर के बेटे जो एक शराबी पूर्व खिलाड़ी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े जैसे महान एक्टर इस फिल्म नज़र आए थे।

फिल्म में मिडिल ऐज पहलवान की कहानी दिखाई गई है। जो अपनी ग़ुस्सा पत्नी को मानाने के लिए बहुत परेशानियो का सामना करते है। फिल्म में सलमान खान सुल्तान खान का किरदार अदा किये है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाया था।

सुलतान

मैरी कॉम

यह फिल्म female Indian boxer मैरी कॉम की रियल लाइफ पर आधारित है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार अदा किया है।

भाग मिल्खा भाग 

इस फिल्म में मिल्खा सिंह ने कैसे ओलंपिक पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत किया था वो दिखाया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर मिल्खा सिंह का किरदार अदा किए है।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की जबरजस्त कमाई की थी। फिल्म में आमिर खान ने जबरजस्त किरदार अदा किया है।

दंगल 

M.S. Dhoni: The Untold Story

फिल्म में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की रियल लाइफ के बारे में दिखाया गया है। सुशांत सिंह ने फिल्म में धोनी का जबरजस्त किरदार अदा किया है।

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने 2018 में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ होते ही फिल्म ने कमाल कर दिया था । यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के प्रबंधक तपन दास के इर्द-गिर्द घूमती एक काल्पनिक कहानी भी है, जो आने वाले ओलंपिक के लिए अपनी टीम को स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद में तैयार करने के लिए कई बाधाओं का सामना करते हैं।

गोल्ड 

यह फिल्म हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की असल जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का जबरजस्त किरदार अदा किया है।

सूरमा

बॉलीवुड की ऐसी ही रोचक ख़बरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here