46 साल की उम्र में सैफ अली खान तीसरी बार पिता बने. उनका बेटा तैमूर सबसे पॉपुलर स्टारकिड है
फोटो: करीना कपूर खान इंस्टाग्राम
सैफ अली खान
47 साल की उम्र में किंग खान दोबारा से पिता बने. सरोगेरी के जरिए उनके घर में नन्हे मेहमान अबराम की एंट्री हुई
फोटो: शाहरूख खान इंस्टाग्राम
किंग खान
आमिर खान
आमिर खान तब 46 साल के थे जब किरण ने सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद को जन्म दिया
फोटो: आमिर खान प्रोडक्शन इंस्टाग्राम
42 साल की उम्र में सोहेल खान बेटे योहान के पिता बने
फोटो: सोहेल खान इंस्टाग्राम
सोहेल खान
संजय दत्त ने मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी. मान्यता-संजय के दो बच्चे हैं, शाहराना और इकरा. 51 साल की उम्र में संजय जुड़वा बच्चों के पिता बने
फोटो: संजय दत्त इंस्टाग्राम
संजय दत्त
फोटो: नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्टाग्राम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे का नाम यानी सिद्दीकी है. यानी का जन्म नवाजुद्दीन के 41वें जन्मदिन पर हुआ था
जब रोनित रॉय के बेटे अगस्थय का जन्म हुआ था, तब उनकी उम्र 42 वर्ष थी
फोटो: रोनित रॉय इंस्टाग्राम
रोनित रॉय
2011 में मनोज वाजपेयी की पहली बेटी अवा पैदा हुई, उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी
फोटो: मनोज वाजपेयी इंस्टाग्राम
मनोज वाजपेयी
साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज 50 साल की उम्र में वे एक बेटे के पिता बने
फोटो: प्रकाश राज इंस्टाग्राम
प्रकाश राज
2016 में लावण्या ने इंडोनेशियाई वकील डेडे फ्रेसेलिया से शादी कर ली थी. साल 2018 में उनकी बेटी दक्षिता ने जन्म लिया. लावण्या उस समय 44 साल के थे
फोटो: लावण्या भारद्वाज इंस्टाग्राम
लावण्या
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here