कोरोना महामारी में मदद को आगे आए सितारे!

May 08, 2021

अनुष्का शर्मा

कोरोना महामारी के बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। जिसमें इन दोनों ने दो करोड़ रुपये दान किए हैं।

यश राज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा ने 30 हजार फिल्म वर्कर्स के वैक्सीनेशन का जिम्मा उठाया है।

आदित्य चोपड़ा

जॉन अब्राहम

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए जॉन अब्राहम, पीड़ितों तक जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट किया एनजीओ के हवाले।

ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अक्षय कुमार और मैंने मिलकर 100 और ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम क‍िया है। बहुत-बहुत शुक्रिया। हम अपनी तरफ से जितनी मदद कर सकते हैं करते रहें।

ट्विंकल खन्ना

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी ने हॉस्पिटल बेड्स के आभाव की भरपाई करने के लिए लखनऊ और पटना जैसे शहरों में 1000 अल्ट्रा एडवांस हॉस्पिटल बेड्स लगाने की योजना तैयार की है।

दीया मिर्जा ने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और बाकी जरूरतमंद चीजों के लिए अपनी तरफ से डोनेट किया है। उन्होंने कहा कि हर एक सहयोग एक अंतर पैदा करेगा। अगर आप सहायता कर सकते हैं तो जरूर आगे आएं। अगर नहीं, तो इसे आगे शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मदद को आगे आ सकें।

दीया मिर्जा

अक्षय कुमार ने कोरोना पीडियों की मदद के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपए दिए हैं।

अक्षय कुमार

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को मुफ्त में ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर्स मुहैया करवाने की कैंपेन में अभिनेता सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी।

सुनील शेट्टी

सोनू सूद

सोनू सूद पिछले साल लगे लॉकडाउन से अभी तक कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अब तक हजारों लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं।

अजय ने मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाले कोविड आईसीयू बनाने में सहायता किया है। इस काम को करने के लिए उन्होंने अपनी टीम संग हिंदुजा अस्पताल के साथ हाथ मिलाया है।

अजय देवगन

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!