बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कंवरजीत ने फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) से ही अभिनय सीखा था और 2008 में FTII के अभिनय विभाग के प्रमुख बने।
नंदिता दास
'मंटो' जैसी फिल्म बनाने वाली नंदिता दास इस फील्ड में कदम रखने से पहले एक टीचर थी। नंदिता दास ऋषि वैली स्कूल में बतौर टीचर काम किया करती थी।
अनुपम खेर
एक्टिंग के साथ-साथ अनुपम खेर असल जिंदगी में टीचर भी हैं। अनुपम ने देश भर में अपने एक्टिंग स्कूल खोले हुए हैं। वो समय-समय पर अपने इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को स्पेशल क्लासेज भी देते हैं।
कादर ख़ान
कादर खान शानदार डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के साथ-साथ असल जिंदगी में प्रोफेसर रह चुके थे। फिल्म इंडस्ट्री में पैर रखने से पहले मुंबई के एक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर थे।
चंद्रचूर सिंह
'माचिस' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर चंद्रचूड सिंह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो फिल्मों में आने से पहले एक म्यूजिक टीचर हुआ करते थे। उनकी संगीत में खासी रुचि थी।
बलराज साहनी
बलराज साहनी खूब पढ़े लिखे थे। बलराज ने इंग्लिश में डबल डिग्री प्राप्त की थी। रावलपिंडी से साल 1930 में वो बंगाल आ गए थे। यहां पर उन्होंने विद्यार्थियों को हिंदी पढ़ाना शुरू किया।
अक्षय कुमार
एक समय ऐसा भी था जब अक्षय कुमार ने शेफ के तौर पर काम किया। इतना ही नहीं अक्षय कुमार एक अध्यापक भी रह चुके हैं। अक्षय मार्शल आर्ट के टीचर थे।
उत्पल दत्ता
बंगाली और हिंदी फ़िल्मों में अपने शानदार काम से ख़ास पहचान बनाने वाले दिग्गज एक्टर उत्पल दत्ता ने कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में अंग्रेज़ी पढ़ाई थी।
बॉब क्रिस्टो
ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जिन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया है। बॉलीवुड छोड़ने के बाद बॉब क्रिस्टो एक योग टीचर बन गए थे।
टॉम ऑल्टर
90 के दशक में लोगों के चाहते और 'शक्तिमान' के 'महागुरु' से पहचान बनाने वाले टॉम ऑल्टर हरियाणा के St. Thomas School में वह एक क्रिकेट कोच थे।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!