NOV 25 ,2022

Lakhan Tiwari 

भोजपुरी 

निरहुआ की जर्नी: भैंस
चराने से सुपरस्टार तक

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ का यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. 

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

 दिनेश लाल!

निरहुआ का बचपन काफी कठिनाई से भरा रहा है.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

कठिनाई से भरा रहा बचपन!

बचपन से गाने का शौक!

इंटरव्यू के दौरान उनकी मां ने बताया कि बचपन में निरहुआ को गाने का इतना शौक था कि वह भैंस के पीठ पर घंटों बैठकर गाना गाया करते थे.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

आर्थिक तंगी के चलते निरहुआ के पिता अपने दोनों बेटों को लेकर कोलकाता चले गए थे और अपनी पत्नी और 3 बेटियों को घर पर छोड़ गए.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

घर छोड़कर चले गए कोलकाता!

निरहुआ के पिता चाहते थे कि वह पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी हासिल करें, लेकिन निरहुआ का मन कहीं और ही था.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

पिता चाहते थे नौकरी करे बेटा!

निरहुआ अपने चचेरे भाई और मशहूर बिरहा गायक विजय लाल यादव से काफी प्रभावित थे. निरहुआ पढ़ाई खत्म कर बिरहा गाने लगे.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

विजय लाल यादव से प्रभावित!

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

जुबली स्टार से फेमस!

आज के समय में भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ हिट मानी जाती है.भोजपुरी इंडस्ट्री में वह निरहुआ के अलावा जुबली स्टार के नाम से भी फेमस हैं.

 दिनेश लाल यादव उर्फ़ 'निरहुआ' साल 2012 'बिग बॉस सीजन 6' में भी नजर आ चुके हैं.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

बिग बॉस में आए नजर!

2004 में निरहुआ का खुशबू राज के साथ भोजपुरी एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' जमकर हिट हुआ. इसी के साथ दिनेश लाल यादव ने अपने नाम के आगे 'निरहुआ' जोड़ लिया. 

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

निरहुआ सटल रहे!

निरहुआ ने 2008 में 'निरहुआ रिक्शावाला' से भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा.

फोटो: निरहुआ इंस्टाग्राम 

निरहुआ रिक्शावाला से डेब्यू!

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here