हर स्टार का है अपना खास फिल्मी ज़ोन!

September 01,
2020

शाहरुख खान

रोमांस के किंग यानी शाहरुख खान अपनी फिल्मों से लोगों को प्यार करना सिखाया। शाहरुख ने अपने फ़िल्मी करियर में अबतक सबसे ज्यादा रोमांटिक ड्रामा ही किया है। जिसके चलते वह 'रोमांस किंग' भी कहलाने लगे।

आमिर खान

बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के रूप में पहचाने जाने वाले आमिर खान ने खुद कभी एक किरदार में बांधकर नहीं रखा। उन्होंने हर जॉनर की फ़िल्में की। आमिर आज भी अन्य सितारों से अलग पहचाने जाते हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड में 'खिलाड़ी' के रूप में खुद को स्थापित करने वाले अक्षय कुमार करियर की शुरुआत में एक्शन अंदाज में नजर आए लेकिन बाद में उन्होंने कॉमेडी का रास्ता पकड़ लिया। वहीं अब एकबार फिर सूर्यवंशी में एक्शन करते नजर आएंगे।

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने भी खुद को कभी एक भूमिका में बांधकर नहीं रखा। उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। बॉलीवुड में सलमान ने अपनी पहचान 'भाईजान' के रूप में बनाई है।

संजय दत्त

बॉलीवुड में 'मुन्ना भाई' के रूप में पहचान बनाने वले संजय दत्त 'मुन्ना भाई' के रोल में कमाल के लगते हैं। संजय दत्त ने वास्तव, हथियार, मुन्ना भाई MBBS जैसी फिल्मों में डॉन की शानदार एक्शन की है।

गोविंदा

फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी को हंसाने में माहिर गोविंदा ने अपनी अधिकतर कॉमेडी फ़िल्में ही की हैं। गोविंदा ने 'कॉमेडी किंग' के रूप में एक अलग ही पहचान बनाई।

अजय देवगन

'सिंघम' के रूप में सभी के दिलों पर राज करने वाले अजय पुलिस के रोल में कमाल के लगते हैं। गंगाजल, सिंघम सीरीज में अपनी एक्टिंग से अजय ने दर्शकों के बीच सिंघम के रूप में पहचान बनाई है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने वैसे तो अभी तक ज्यादा फ़िल्में नहीं की हैं लेकिन उनकी हिट लिस्ट में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म शामिल हैं। पद्मावत, बाजीराव-मस्तानी जैसी बड़ी फिल्मों में रणवीर ने शानदार काम किया।

ऋतिक रोशन

ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक ड्रामा से की लेकिन देखते है देखते वह 'एक्शन हीरो' के रूप में सामने आए। दर्शक भी ऋतिक कोपरदे पर एक्शन करते हुए देखना पसंद करते हैं। उनकी एक्शन फिल्मों ने अच्छी कमाई की है।

वरुण धवन

वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपना आगाज शानदार किया। उसके बाद उन्होंने दर्शकों को हंसाने का रास्ता पकड़ लिया। वरुण धवन ने अधिकतर कॉमेडी फ़िल्में की हैं। जुड़वां 2, मैं तेरा हीरो, ढिशूम में उन्होंने अपना कॉमेडी अंदाज दिखाया है।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here