मिलिए बिग बॉस की लेडी विनर्स से!

February 24, 2020

साल 2017 में बिग बॉस के 11वें सीजन को जीतने के बाद शिल्पा शिंदे फ़िल्म 'पटेल की पंजाबी शादी में' एक डांस नम्बर में नज़र आई थीं और इसके बाद उन्होंने कुछ रिऐलिटी शोज में एक दो अपीयरेंस दिए!

शिल्पा शिंदे

साल 2011 में बिग बॉस 4 की विजेता बनीं श्वेता तिवारी को आपने बिग बॉस के घर से पहले 'कसौटी ज़िन्दगी की', 'नच बलिये 2' और कुछ कॉमेडी शोज़ में भी देखा होगा।

श्वेता तिवारी

बिग बॉस का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली और अब उनसे उनका एक बेटा भी है। श्वेता को हाल ही में ेशो मेरे डैड के दुल्हन में देखा गया था।

साल 2012 में बिग बॉस के सीजन 5 को जीतने वालीं जूही परमार के करियर में कोई ख़ास उछाल नहीं देखा गया। जूही ने भी बिग बॉस के घर जाने से पहले ही इंडस्ट्री में अपने काम का लोहा मनवा लिया था।

जूही परमार

शो 'कुमकुम', 'विरासत', 'देवी' में जूही के किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस की विजेता बनने के बाद जूही ने साल 2013 में बेबी गर्ल को जन्म दिया

टीवी इंडस्ट्री में अपने 'कोमलिका' के किरदार से फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस के छठें सीजन को जीता था और करियर की बात की जाए तो इनका करियर भी और लेडी विनर्स की तरह ठंडा ही रहा।

उर्वशी ढोलकिया

लाइफस्टाइल में बदलाव ज़रूर आया मगर उर्वशी को बिग बॉस जीतने के तीन साल बाद शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में देखा गया। वो आखिरी बार शो 'चंद्रकांता' में रानी इरावती के किरदार में नज़र आई थीं।

बिग बॉस के सातवें सीजन को जीतने वाली गौहर ख़ान को भी इस जीत से कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ। हालांकि, गौहर कुछ म्युज़िक एल्बम और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिऐलिटी शो में ज़रूर नज़र आई।

गौहर खान

इसके अलावा बिग बॉस को जीतने के चार साल बाद उन्हें विद्या बालन के साथ फिल्म 'बेग़म जान' में भी देखा गया! हां, आपने इस साल BB14 में भी उन्हें सीनियर्स के रूप में देखा होगा!

बात करते हैं इस साल सीजन को जीतने वालीं रुबीना की! घर घर में इन्हें आज भी छोटी बहु शो के ज़रिये जाना जाता है। रुबीना ने ये गेम बहुत ही स्ट्रांग तरीके से जीता। इससे पहले हमनें इन्हें शो शक्ति में देखा था।

रुबीना दिलैक

टीवी जगत की ऐसी ख़बरों को और विस्तार में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!