Lakhan Tiwari

 DEC 21, 2021

Birthday पर जानें गोविंदा की रोचक बातें!

 गोविंदा को जन्म के समय पिता ने नहीं लिया गोद!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

जब गोविंदा का जन्म हुआ तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक लेने से इनकार कर दिया था। यह बात खुद गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी।

माँ नहीं चाहती थीं कि एक्टर बने!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा की मानें तो उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वे एक्टर बनें।

गोविंदा की माँ चाहती थीं वह जॉब करें! 

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा के अनुसार, "मां चाहती थी कि मैं बैंक में जॉब करूं। ये मेरे पापा थे, जिन्होंने मुझे एक्टिंग फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया।

पहली फिल्म थी 'हत्या'!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा ने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। फिल्म का नाम था 'हत्या' (1988)।

50 दिन में साइन कीं 49 फिल्में!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा ने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं।

इल्जाम' से किया बॉलीवुड डेब्यू!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं।

पाकिस्तान से गोविंदा का नाता!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

कम ही लोग जानते होंगे कि गोविंदा का पाकिस्तान से गहरा नाता है। उनके पिता अरुण आहूजा का जन्म गुजरानवाला (अंग्रेजी शासन के दौरान), पाकिस्तान में हुआ था।

आर्थिक स्थिति थी बहुत खराब!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

घर की खराब आर्थिक स्थिति के चलते गोविंदा जब बड़े हुए तो उन्होंने नौकरी पाने के लिए बहुत पापड़ बेले

स्टीवर्ट की नौकरी का दिया इंटरव्यू!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक बार वह मुंबई के होटल ताज में वह स्टीवर्ट की नौकरी का इंटरव्यू देने गए लेकिन उन्हें यह नौकरी नहीं मिली।

इंग्लिश न आने पर नहीं मिली नौकरी!

फोटो : गोविंदा इंस्टाग्राम

गोविंदा ने बताया कि उन्हें नौकरी सिर्फ इसलिए नहीं मिली क्योंकि मैं इंग्लिश नहीं बोल पाता था। मैंने इंटरव्यू में इंग्लिश में बात नहीं की थी।

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here