जानिये विक्की कौशल से जुड़े कुछ अनजाने राज़!

May 12, 2020

16 मई 1988 में मुंबई की 10 बाय 10 की चॉल में हुआ था विक्की कौशल का जन्म!

विक्की कौशक के पिता श्याम कौशल पहले स्टंटमैन थे और फिर मशहूर एक्शन डायरेक्टर बनें!

2009 में विक्की कौशल ने राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की है!

फ़िल्मों में आने के पहले विक्की कौशल को जॉब भी ऑफर हुआ था लेकिन, उन्हें बॉलीवुड पुकार रहा था!

विक्की कौशल की पहली फ़िल्म मसान नहीं बल्कि लव शव ते चिकन खुराना थी!

एक्टिंग से पहले विक्की ने फ़िल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में अनुराग कश्यप को अस्सिस्ट किया था!

विक्की कौशल को Hydrophobic है जिसकी वजह से वो स्विमिंग नहीं सीख पाए हैं!

विक्की कौशल बहुत बड़े फूडी हैं जो पानी पूरी, जलेबी राबड़ी और आलू परांठा खाना पसंद करते हैं!

विक्की कौशल अपना हर जन्मदिन अपने फ़िल्म के सेट्स पर मनाना पसंद करते हैं!

एक्टर होने के अलावा विक्की ट्रेन्ड डांसर्स भी हैं और उन्हें डांस और ट्रेवल करना बहुत पसंद है!

यहां जानिये विक्की कौशल से जुड़े और भी मज़ेदार किस्से!

Click Here