आर माधवन के बारे में आप ये बातें नहीं जानते होंगे!

June 12, 2020

जमशेदपुर (अब झारखंड) में पैदा हुए आर माधवन का पूरा नाम है माधवन बालाजी रंगनाथन!

पूरा नाम

माधवन ने अपना ग्रेजुएशन इलेक्ट्रॉनिक्स में किया है और कनाडा में एक कल्चरल एम्बेसडर में इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।

शिक्षा

माधवन एक प्रोफेशनल पब्लिक स्पीकर भी रहे हैं और इन्होंने 1992 में जापान के टोक्यो में युवा व्यवसायी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

प्रोफेशनल पब्लिक स्पीकर

माधवन की पत्नी सरिता बिर्जे एयर होस्टेस थीं और 1991 में दोनों की मुलाकात एक जर्नी में हुई और 1999 में दोनों ने शादी कर ली!

हवाओं में मिला जीवनसाथी

एनसीसी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण माधवन इंग्लैंड गए और ब्रिटिश सेना में रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स के साथ प्रशिक्षण किया!

रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स

माधवन के करियर की शुरुआत टीवी शो बनेगी अपनी बात से हुई! इन्हें पहचान शो Sea Hawk से मिली!

टीवी की दुनिया से हुई शुरुआत

बहुत कम लोग जानते हैं कि माधवन 7 अलग अलग भाषाओँ की फ़िल्मों में काम कर चुके हैं!

भाषाओँ की पकड़

माधवन को शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म माय नेम इज़ खान में जिम्मी शेरगिल वाला रोल ऑफर हुआ था मगर, इस समय वो 3 इडियट्स की शूटिंग कर रहे थे!

शाहरुख़ खान नहीं, 3 इडियट्स

माधवन को 2017 में मर्सिडीज ट्रॉफी के गोल्फ मैच के मुंबई लीग के क्वालिफिकेशन राउंड और नेशनल फाइनल के लिए क्वालिफाई किया गया था।

स्पोर्ट्स में भी माहिर

चैरिटी करने के मामले में भी माधवन कभी पीछे नहीं रहते, चेन्नई में एक बार उन्होंने डोसा बनाकर 45,000 रूपये इकठ्ठा किये थे और चैरिटी में दिए थे!

चैरिटी

बॉलीवुड के सभी स्टार्स से जुड़े ऐसी रोचक बातों के लिए यहां क्लिक कीजिये!

Click Here