Delhi Crime
सीरीज से जुड़ी
अनसुनी बातें!

November 27, 2020

वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' को ड्रामा कैटेगरी में International Emmy Awards 2020 से सम्मानित किया गया है।

यह सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में अर्जेंटीना, जर्मनी और यूके के शो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय एमीज में प्रतिस्पर्धा कर रही थी।

'दिल्ली क्राइम' में साल 2012 में हुए निर्भया दुष्कर्म मामले की कहानी का अनुसरण किया गया है।

'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य और सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

'दिल्ली क्राइम' वेब सीरीज के लेखक-निर्देशक रिची मेहता हैं।

सीरीज आई थी तो जहां हर तरफ इसी तारीफ हो रही थी तो वहीं निर्भया गैंग रेप मामले के दौरान वसंत विहार थाने में एसएचओ रहे अनिल शर्मा सीरीज के निर्माताओं से नाराज हो गए थे।

अनिल शर्मा का कहना था कि फिल्म में उन पर आधारित किरदार को जैसे दिखाया गया है, उसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अनिल शर्मा ने बताया कि निर्भया जब अस्पताल में थी, तब वह रोजाना उनका हाल पूछने जाया करते थे। निर्भया के परिवार को अपना ही परिवार बताते हुए एक भी सुनवाई नहीं छोड़ी।

अनिल शर्मा ने निर्भया को लेकर कहा कि उन्होंने 'ओ हेनरी की मशहूर कहानी 'द लास्ट लीफ' भी उसे सुनाई थी, क्योंकि वह उसकी कहानी से मिलती-जुलती थी।

अनिल शर्मा ने दावा किया कि निर्देशक रिची मेहता ने उनसे माफी मांगी है।

बॉलीवुड से जुड़ी और रोचक ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here