HAPPY BIRTHDAY

लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से फिल्मों तक!

April 16, 2021

लारा दत्ता ने सबसे पहला अवॉर्ड ग्लैडरैग्स मेगामॉडल इंडिया खिताब जीता था। इसके बाद मॉडलिंग की दुनिया में लारा के लिए रास्ते अपने आप ही बनते चले गए। लारा दत्ता को इंटरकॉन्टिनेंटल खिताब से सम्मानित किया गया।

लारा दत्ता ने जिस वर्ष अपना फ़िल्मी करियर शुरु किया था उसी साल वो मिस यूनिवर्स बनी थीं। साल 2000 में ही लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स के ख़िताब से नवाजा गया।

लारा दत्ता ने साल 2000 में साउथ फिल्म 'अरासातची' साइन की थी। इस फिल्म से लारा दत्ता ने फिल्मों करियर बनाने की ओर पहला कदम रखा लेकिन किसी कारण से ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई।

मिस यूनिवर्स बनने के लिए कई राउंड पार करने होते हैं। लारा दत्ता ने अपने जिस राउंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल किये थे उसमें उन्होंने स्विम सूट पहना था पर लारा को असल में तैरना तक नहीं आता।

लारा दत्ता ने बॉलीवुड में अपनी पहचान फिल्म 'अंदाज' से बनाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और लारा को इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

लारा दत्ता को मिला कर वो तीन बहनें हैं। लारा की एक बहन सबरीना भारतीय सेना में सेवारत है और एक बहन हैं जिनका नाम चेरिल है।

लारा दत्ता के पिता भारतीय नौसेना में विंग कमांडर थे जिनका नाम एलके दत्ता और मां एक हाऊस वाइफ हैं। लारा का परिवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से तालुक रखता है।

लारा दत्ता हिंदी और अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, कन्नड़ और फ्रेंच भाषा भी बखूबी जानती हैं। आपको बता दें कि लारा 1995 में एन्युअल ग्रेलेडरेक्स मेगामॉडल कम्पिटिशन की भी विजेता रह चुकी हैं।

लारा दत्ता ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था उस वक्त उन्होंने एक और रिकॉर्ड कायम किया। उन्हें इस कैटेगरी में जज के द्वारा अब तक सबसे ज्यादा मार्क्स मिले थे जो कुल 9.99 थे।

मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता 2001 में यूएनएफपीए की गुडविल एम्बेसेडर बनी थी। इसके अलावा ये 2004 में उन्हें पद्मश्री और 2016 में पदम भूषण अवॉर्ड मिल चुका है।

सिनेमा की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!