फिल्मों दुनिया से नाता रखने वाले एक्टर रितेश देशमुख का जन्म राजनीति से संबंध रखने वाले परिवार में हुआ था। रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
रितेश देशमुख ने साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा थीं। पहली फिल्म में ही उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थीं।
रितेश देशमुख की पहली फिल्म हिट हुई लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया जो कि उनकी तीसरी फिल्म 'मस्ती' ने उन्हें दिलाई।
बहुत कम लोगों को पता है कि रितेश देशमुख ने अपने करियर की शुरुआत एक आर्किटेक्ट (वास्तुकार) के रूप में की थी।
रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्ट की पढ़ाई की। उसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म के साथ जुड़कर 1 साल तक प्रैक्टिस की। फिल्म कंपनी के साथ ही रितेश एक आर्किटेक्चरल एंड इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म 'इवोल्यूशन्स' भी चलाते हैं।
ईसाई परिवार से ताल्लुख रखने वाली जेनेलिया और हिंदू परिवार के रितेश ने पहले हिंदू और फिर ईसाई दोनों धर्मो के रीति-रिवाज से शादी की।
रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया की कोई बात नहीं टालते हैं।
फ़िल्मी करियर की बात करें तो रितेश ने कॉमेडी के अलावा रोमांटिक और निगेटिव कैरेक्टर्स में भी दर्शकों का दिल जीता है।
रितेश को फिल्म 'मस्ती' के लिए बेस्ट कॉमेडियन का स्टर स्क्रीन अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड मिला था। 'क्या कूल हैं हम' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट कॉमेडियन का खिताब मिला। एक विलेन फिल्म के लिए रितेश को गेम चेंजर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
रितेश प्रोफेशनल लाइफ में जितना समय देते हैं उतना ही समय वे अपने परिवार के साथ भी बिताते देखे गए हैं।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!