जूही चावला ने 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
जूही चावला को हिंदी सिनेमा में पहचान साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के जरिए मिली।
जूही चावला साल 1984 में मिस इंडिया बनी थीं और इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का अवॉर्ड भी जीता था।
जूही चावला न सिर्फ एक बेहतर एक्ट्रेस हैं बल्कि वह एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं।
एक्ट्रेस के साथ जूही चावला एक सक्सेजफुल बिजनेस वुमन भी हैं। वह एक रेस्टोरेंट की मालिक हैं। मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में जूही का Pizza Metro रेस्टोरेंट है।
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि 90 के दशक की जूही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया।
जूही न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि उन्होंने पंजाबी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू इंडस्ट्री में भी काम किया है।
जूही चावला से जुड़ी एक ख़ास बात यह भी है उन्हें गुस्सा बहुत कम आता है।
जूही चावला जय मेहता से सबसे पहली बार फिल्म निर्माता राकेश रोशन के घर पर मिली थीं। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली।
जूही चावला के पति जय मेहता एक बड़े बिजनेसमें हैं। जय का बिजनेस अफ्रीका, इंडिया, कनाडा और अमेरिका तक में फैला हुआ है।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!