Happy Birthday

की Interesting बातें!

नोरा फतेही

February09, 2021

साल 2015 में नोरा ने इंडियान टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' में एंट्री की थी। बिग बॉस सीजन 9 में नोरा ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। नोरा घर के अंदर 3 सप्ताह तक रहीं, वह 12 वें सप्ताह में बेघर हो गईं।

नोरा, सलमान की बहुत बड़ी फैन हैं। बिग बॉस सीज़न 9 के वक्त भी खुलासा किया था कि उन्होंने शो सिर्फ सलमान खान की वजह से ही जॉइन किया है।

नोरा फतेही ने तेलुगू फिल्म 'बाहुबली:द बिगिनिंग', 'किक 2' और 'शेर' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया। बहुत ही कम वक्त में नोरा ने ग्लैमर जगत में अपने शानदार डांस और अभिनय से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाना ली है।

नोरा फतेही एक कनेडियन मॉडल और एक्ट्रस भी हैं। नोरा अपनी पहली भाषा के रूप में अंग्रेजी बोलती हैं।

नोरा अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, फ्रेंच और अरबी भी अच्छे से जानती हैं।

नोरा बिना किसी ट्रेनिंग के खुद से डांस सीखने वाली नोरा बेहतरीन डांसर है। उन्होंने बेली डांसिंग की कला खुद से सीखी है और इसमें उनहें महारत हासिल है।

नोरा बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म रॉकी हैंडसम में आइटम नंबर करते हुए नजर आ चुकी हैं।

नोरा फतेही सिर्फ एक शानदार डांसर ही नहीं हैं बल्कि मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा फतेही एक्ट्रेस दिशा पटानी की डांस टीचर भी रह चुकी हैं।

नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो कनाडा से भारत आई थीं तो उनके पास सिर्फ पांच हजार रुपये थे। नोरा सिर्फ 5000 रुपए लेकर इंडिया आई थी। इसके बाद वह जिस एजेंसी में काम करती थी, वहां से हर सप्ताह उन्हें 3000 रुपए मिलते थे।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!