Happy Birthday
'रंगीला गर्ल'
के Unknown facts!
उर्मिला
February04, 2021 साल 1983 में फिल्म 'मासूम' से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी सिनेमा में एंट्री ली थी।
उर्मिला मातोंडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस मराठी फिल्म 1980 में आई फिल्म 'झाकोला' से की थी।
र्मिला को फिल्म 'मासूम' से पहचान मिली। इस फिल्म में उनका गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी मशहूर है।
फिल्म 'रंगीला' से उर्मिला मातोंडकर को नई पहचान मिली थी। इसी के साथ ही उर्मिला के अफेयर के चर्चे भी होने लगे थे।
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से उर्मिला मातोंडकर का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा, लेकिन दोनों ने अफेयर को लेकर कभी बात नहीं की थी।
उर्मिला ने सिर्फ हिंदी ही नहीं मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
साल 1995 में आई फिल्म रंगीला के लिए उर्मिला को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था।
उर्मिला मातोंडकर जब चौथी कक्षा में पढ़ती थी तब उन्हें राज्य व्यापी परीक्षा में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया गया।
2003 में 'भूत', 'पिंजर' और 'तहज़ीब' की सफलता के बाद मातोंडकर ने रेडिफ की रेटिंग में सबसे अव्वल नंबर हासिल किया था।
साल 2016 में उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे मॉडल बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी की।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!