विजय देवरकोंडा का जन्म एक तेलुगू परिवार में हुआ और उनके पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव का भी मनोरंजन जगत से गहरा नाता रहा।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
तेलुगू परिवार में हुआ विजय का जन्म!
विजय देवरकोंडा को बचपन से ही इस फील्ड में आना था और जब वह चौथी क्लास में थे तभी से स्टोरी भी लिखा करते थे।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
बचपन से ही हीरो बनने का था सपना!
विजय देवरकोंडा बचपन में काफी मुंहफट थे, जिस वजह से उनके परिवार के लोग उन्हें राउडी कहकर बुलाते थे।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
घर वाले कहते थे राउडी!
विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से की थी।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
'नुव्विला' थी पहली फिल्म!
विजय साल 2016 में फिल्म 'पेली चोपुलु' में नजर आए। फिल्म ने तेलुगू भाषा में बेस्ट फीचर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी जीता।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
'पेली चोपुलु' को मिला नैशनल अवॉर्ड!
विजय का नाम 2019 में फोर्ब्स द्वारा जारी अंडर 30 की लिस्ट में शामिल किया गया था।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
2019 में फोर्ब्स लिस्ट में आया नाम!
एक वक्त ऐसा भी था जब अकाउंट में पैसे ना होने की वजह से विजय का बैंक खाता सील कर दिया गया था।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
बुरा वक्त भी देखा!
विजय के जुबली हिल इलाके में स्थित इस घर की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
घर की कीमत है करीब 15 करोड़!
विजय देवरकोंडा ने बताया कई बार ऐसा होता था कि मेरे पास किराया देने तक के पैसे नहीं होते थे
फोटो: विजय देवरकोंडा इंस्टाग्राम
किराया देने तक के पैसे नहीं थे!
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here