हैदराबाद में 1 नवंबर 1974 को जन्मे वांगीपुरापू वेंकट साइ लक्ष्मण क्रिकेट की दुनिया में वीवीएस और वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण के नाम से फेमस हुए।
वीवीएस लक्ष्मण अपने माता पिता की तरह ही डॉक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन भी ले लिया था। लेकिन, अचानक उनका मन क्रिकेट की ओर झुक गया और बाद में वह देश के सबसे चर्चित बल्लेबाजों में शुमार हो गए।
लक्ष्मण का पारिवारिक बैकग्राउंड काफी सभ्य रहा है। जहां उनके माता पिता चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े थे तो उनके परिवार का संपर्क राजनीति से भी था। लक्ष्मण देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं।
वीवीएस ने पारिवारिक विरासत को संभालने की बजाय खुद का अलग रास्ता तय किया ओर टेस्ट क्रिकेट के सरताज बन गए।
वीवीएस लक्ष्मण को बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदान कुछ ज्यादा रास आते हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में उनका विकेट गिराना गेंदबाजों के लिए कितना अहम होता था।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ को आउट करना मतलब क्या बात है, सचिन को आउट करना मतलब कमाल है और वीवीएस लक्ष्मण को आउट करना मतलब आप जादूगर हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। लक्ष्मण के वनडे में 6 शतक जड़े हैं जिसमें से 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने 1998 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट मैच खेले और 2434 रन बनाए। 6 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2001 मार्च में 281 रन की धांसू पारी खेली थी। 2008 में नाबाद 200 रन ठोके थे। जबकि, 2003 में 178 बनाए थे।
क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण ने धमाकेदार पारियां खेलीं। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा बड़े स्कोर बनाए। इसकी वजह से उन्हें वेरी वेरी स्पेशल का टाइटल भी दिया गया है।
खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!