IPL: पर्पल कैप विनर गेंदबाजों की लिस्ट!

May 06, 2021

आईपीएल के पहले सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान करने वाले सोहेल तनवीर ने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किये। सोहेल तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

आईपीएल के दूसरे सीजन में आरपी सिंह ने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से 23 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

साल 2010 में आईपीएल में प्रज्ञान ओझा की गेंदबाजी का जादू चला। प्रज्ञान ओझा ने 16 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

आईपीएल के चौथे सीजन में लसिथ मलिंगा की गेंदों ने कहर बरसाया। मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की ओर से 16 मैच खेलकर 28 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

साल 2012 में मोर्ने मार्कल ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 16 मैचों में 25 विकेट लेकर दोबारा पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन ब्रावो की गेंदबाजी का जादू जमकर चला। ड्वेन ब्रावो ने 18 मैच में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए और पर्पल कैप जीता। इसी के साथ ही साल 2015 में ड्वेन ब्रावो ने 17 मैच में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

साल 2014 में आईपीएल में मोहित शर्मा का जादू चला। मोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16 मैच में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

2016 में भुवनेश्वर कुमार आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए। भुवनेश्वर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 17 मैचों में 23 विकेट लिए और साल 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैच में 26 विकेट लेकर दोबारा पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

साल 2018 में एंड्रू टाईने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 24 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे उम्र दराज गेंदबाज इमरान ताहिर ने 17 मैच में कुल 26 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया।

2020 आईपीएल के सीजन 13 में कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स की और से 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया।

खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!