कंगना रनौत का ऋतिक रोशन के साथ लंबा विवाद चला है। कई बार कंगना ने ऋतिक के साथ हुए विवाद को बेबाकी से मीडिया के सामने भी रखा।
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने एक-दूसरे को डेट किया। इनके बीच विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक को अपना 'सिली एक्स' बताया। जिस पर ऋतिक ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा और माफी मांगने को कहा।
कंगना को अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से पहले कर्णी सेना की तरफ से धमकी मिली थी लेकिन कंगना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। कंगना ने कहा मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी।
कंगना रनौत का आदित्य पंचोली के साथ लिंक-अप रहा। कंगना का यह अफेयर 5 साल तक जारी रहा, लेकिन इस दौरान विवाद कंगना को घेरे रहे। कंगना ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए कि उन्होंने कंगना को घर में बंद करके रखा, उन्हें मारा-पीटा।
कंगना का नाम अध्ययन सुमन के साथ भी जुड़ चुका है। अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'कैसे उन्हें कंगना से प्यार हो गया और कंगना ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी'। अध्ययन ने कहा कि कंगना उन्हें चोट पहुंचाती थीं, उन्हें बुरा-भला कहती थीं।
कंगना और करण जौहर का विवाद भी काफी पुराना है। कंगना ने करण के शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें भाई-भतीजावाद फैलाने वाला करार दिया था। #Metoo पर करण जौहर की तरफ से कुछ ना कहे जाने को लेकर भी कंगना ने उनकी खिंचाई की थी।
कंगना रनौत ने सुशांत सुसाइड केस में भी बेबाकी से बयान दिए जिसके बाद वह कई बॉलीवुड सेलेब्स के निशाने पर आ गई। कंगना ने कहा था बॉलीवुड में 99 % सेलेब्स ड्रग्स लेते हैं।
कंगना रनौत ने सुशांत केस को लेकर बॉलीवुड नेपोटिज़्म को लेकर भी कई बयान दिए। नेपोटिज्म को लेकर कंगना ने करण जौहर, महेश भट्ट, कपूर खानदान पर जमकर निशाना साधा। जिस पर काफी बवाल हुआ।
कंगना और संजय राउत के बीच हुई बयानबाजी भी काफी चर्चा में रही। संजय राउत ने कंगना को 'हरामखोर लड़की' तक कह दिया।
कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच हुए विवाद में भी किसी से कुछ छिपा नहीं। जहां BMC द्वारा कंगना के ऑफिस को तोड़े जाने को उद्धव सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने की बात कही गई।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!