'अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीने के लिए अगर लड़ना पड़े तो लड़ो!'
लोगों को लगता है feminism मतलब Male Bashing, मैं Equality में विश्वास करती हूं!
लड़कियों को आज़ादी चाहिए, सुरक्षा नहीं!
क्यूंकि मैं एक मां हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकती!
अपने आपको खुश रखना ही है हेल्दी लाइफ का मंत्र!
लड़कियां आने वाले समय में मां बनेंगी और यह भी एक कारण है कि उन्हें एजुकेशन मिलना चाहिए!
ऐसा कोई काम नहीं है जो सिर्फ मां कर सकती हैं, पिता भी बच्चे का पूरा ध्यान रख सकते हैं
मैं राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं चाहती... मुझे सच में ऐसी किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं है। मैं केवल यही चाहूंगी कि दर्शक एक बार फिल्म देखें, मेरे लिए यह पर्याप्त होगा।
पुरुष निडर होते हैं, अपनी महिलाओं को धोखा देते हैं। लेकिन इससे ज्यादा निराशा होती है जब वे उस महिला को धोखा देते हैं जिससे वो खुद प्यार करते थे! अगर मुझे पता चला कि मेरा पार्टनर बेवफा है, तो कोई आँसू नहीं होगा, न कोई शोर-शराबा, मैं वहां से निकल जाउंगी!
करीना को कई बार लोगों ने घमंडी कहा है और इसपर करीना ने कहा था कि एक्टर्स और विशेष रूप से फिल्मी परिवार से आने वालों के बारे में यह सिर्फ एक मिथ है।
करीना कपूर खान से जुड़ी और भी कई दिलचस्प बातों के लिए यहाँ क्लिक करें!