DEC 09, 2021

कैटरीना कैफ के हाथों पर सजी खास मेहंदी !

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में अब तक सबकुछ खास रहा है।

कैटरीना कैफ की टीम ने एक्ट्रेस के हाथों में रचने वाली मेहंदी के लिए कितनी खास तैयारियां की।

कैटरीना कैफ के हाथों के लिए राजस्थान के सोजत से महेंदी मंगाई गई।

सोजत से तकरीबन 20 किलो ऑर्गेनिक मेहंदी पाउडर को सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में सप्लाई किया गया।

बॉलीवुड डीवा के लिए केमिकल से दूर ऑर्गेनिक मेहंदी तैयार की गई।

फंक्शन के लिए मेहंदी पाउडर के साथ साथ मेहंदी के 400 कोन्स को मंगाए गए।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज यानी 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अब हमेशा के लिए एक हो जाएंगे।

बॉलीवुड जगत की ऐसी      चटपटी ख़बरों के लिए          यहाँ क्लिक करें!

Click Here