के Unknown फैक्ट्स!

कोंकणा
सेन शर्मा

December 03, 2020

कोंकणा सेन शर्मा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं। फिल्मों में अपने किरदारों के अलावा वे शादी से पहले मां बनने को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं।

कोंकणा सेन शर्मा के पिता मशहूर पत्रकार मुकुल शर्मा और मां डायरेक्टर-एक्टर अपर्णा सेन हैं। कोंकणा अपने नाम के आगे माता-पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं।

कोंकणा ने साल 1983 में बंगाली फिल्म 'इंदिरा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

कोंकणा सेन शर्मा की लव लाइफ भी काफी उलझनों से भरी रही है। फिल्म 'आजा चल ले' की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात एक्टर रणवीर शौरी से हुई। यहीं पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

कोंकणा सेन शर्मा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसके बाद साल 2010 में रणवीर शौरी और कोंकणा ने शादी की और कुछ ही महीने बाद कोंकणा ने बेटे हारून को जन्म दिया।

कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी मां अपर्णा के निर्देशन में बनी इंग्लिश भाषा की फिल्म 'Mr. and Mrs. Iyer' में काम किया और इसके लिए कोंकणा को उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला।

कोंकणा और रणवीर शौरी साल 2015 में अलग हो गए। अगस्त 2020 में कानूनी तौर पर उन्हें तलाक मिल गया था। शादी टूटने के बाद दोनों आज भी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं।

बॉलीवुड में कोंकणा सेन शर्मा की पहली फिल्म 'पेज 3' थी। 'पेज 3' में कोंकणा ने एक जनर्ल‍िस्ट का किरदार निभाया था। फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया और इस फिल्म के लिए उन्हें सपोर्टिंग रोल में नेशनल अवॉर्ड मिला।

कोंकणा सेन शर्मा ने इंग्ल‍िश फिल्मों में भी अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाया है। अपर्णा सेन निर्देश‍ित फिल्म मिस्टर एंड मिसेज अय्यर में कोंकणा ने मीनाक्षी अय्यर का किरदार निभाया था।

कोंकणा सेन शर्मा '15 पार्क एवेन्यू' मूवी के लिए भी सम्मान‍ित की जा चुकी हैं।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here