2013 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने 51 टेस्ट में 184 और 79व नडे में 148 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी ने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नौ में से चार ओवर मेडन फेंके। उन्होंने मात्र 23 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया था।
मोहम्मद शमी बीते वर्ष न्यूजीलैंड दौरे के दौरान सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।
मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 100 वनडे विकेट 56 वनडे मैचों में हासिल की थी और ट्रेंट बोल्ट की बराबरी की थी।
मोहम्मद शमी टेस्ट में तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
मोहम्मद शमी सितंबर 2016 से लेकर अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
2019 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने।
मोहम्मद शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं।
2015 विश्व कप में मोहम्मद शमी ने टूटे घुटने के साथ खेला था और फिर उन्हें सही होने में 18 महीनों का समय लग गया था।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी की और भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!