नुसरत जहां

की अनसुनी बातें!

06-April-2021

नुसरत जहां ने कोलकाता के ही आवर लेडी क्वीन ऑफ द मिशन स्कूल से पढ़ाई की और फिर वहीं भवानीपुर कॉलेज से उन्होंने बीकॉम भी किया।

नुसरत जहां ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। इसी साल वह फेयर वन मिस कोलकाता बनी थीं।

नुसरत जहां साल 2011 में पहली बार फिल्म बंगाली 'शोत्रु' में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

नुसरत जहां ने पहली फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था। इस ऑडिशन में उनके साथ 50 और लड़कियां थीं। नुसरत ने सभी को पीछे छोड़ते हुए सुपरस्टार जीत के अपोजिट काम हासिल किया था।

नुसरत जहां ने कई सुपरहिट बंगाली फिल्मों में काम किया। बंगाल के तमाम सुपरस्टार्स के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।

नुसरत जहां फिल्म 'ऐक्शन' के आइटम सॉन्ग 'चिकन तंदूरी' और फिल्म 'योद्धा' के आइटम सॉन्ग 'देसी छोरी' में भी नजर आईं।

नुसरत जहां की लोकप्रियता को देखते हुए ही ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया था। नुसरत ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल कीा।

2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में नुसरत जहां ने बताया था कि वह 12वीं पास हैं औऱ उनके पास करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

नुसरत जहां ने निखिल जैन से शादी की है जोकि सफल उद्योगपति हैं।

अब बंगाल विधानसभा चुनाव में नुसरत जहां टीएमसी की स्टार प्रचारक के रूप में जमकर प्रचार कर रही हैं।

बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!