शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राज कुंद्रा पर मोबाइल ऐप के जरिए पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें बेचने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक, इस साल फरवरी में एक केस दर्ज किया गया था और राज कुंद्रा इसमें मुख्य भूमिका में हैं।
इससे पहले भी राज कुंद्रा विवादों में आ चुके हैं। जून 2013 में राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग केस में राज कुंद्रा का नाम आया था।
राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात स्वीकार की थी कि उन्होंने टीम को लेकर सट्टा खेला था और इसमें काफी पैसा लगा था।
इसके बाद राज कुंद्रा की टीम राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था। वहीं 2015 में राज कुंद्रा आजीवन IPL से बैन कर दिए गए।
साल 2018 में राज कुंद्रा पर गेनबिटक्वाइन नाम की एक कंपनी के साथ जुड़े होने का भी आरोप लगा था।
ये कंपनी 2 हजार करोड़ के घोटाले का हिस्सा थी। जिसको लेकर मामले ने तूल पकड़ा।
साल 2017 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। एक व्यापारी ने राज और शिल्पा की कंपनी बेस्ट डील टीवी के एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज कराया था।
इसी के साथ ही राज कुंद्रा का नाम अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है। राज का नाम इकबाल मिर्ची नाम के डॉन के साथ जोड़ा गया था। 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे 10 घंटे पूछताछ की थी।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!