August 20, 2020

रणदीप हुड्डा के B'Day पर जानिए खास बातें

रणदीप ने स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से की। जहां उन्होंने अपनी पॉकेटमनी के लिए 2 साल तक टैक्सी चलाई और उन्होंने एक रेस्तरों, और कार धुलाई करने वाली दुकान में भी काम किया।

रणदीप ने बताया "वह और उनकी बहन रोहतक के एक होस्टल में रहते थे। स्कूल में उनकी बहन प्ले में हिस्सा लिया करती थीं और अपनी बहन को देख कर ही उन्होंने एक्टिंग करने के बारे में सोचा।

रणदीप जब ऑस्ट्रेलिया से वापस आए तो उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी में काम किया लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी रुचि मॉडलिंग की तरफ हो गई और वह एक थियेटर ग्रुप से जुड़ गए।

रणदीप के पिता रणबीर हुड्डा एक सर्जन हैं और उनकी मां आशा हुड्डा बीजेपी लीडर हैं। वहीं उनकी बहन अंजली हुड्डा एक डॉक्टर हैं।

रणदीप हुड्डा का परिवार चाहता था कि वह एक बेहतरीन डॉक्टर बनें। लेकिन उन्होने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और फिर MBA किया।

रणदीप को शो जंपिंग और पोलो जैसे खेल खेलने का काफी शौक है और इनमें उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

रणदीप को हमेशा से ही खेलों में काफी रुचि रही है और कई खेलों में उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं।

रणदीप एक बार अपने प्ले की रिहर्सल कर रहे थे इस दौरान निर्देशक मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी, तब फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' में उन्हें काम करने का मौका मिला।

फिल्म 'सरबजीत' के लिए रणदीप ने अपना काफी वजन घटाया था और इसी वजह से वह शूटिंग के दौरान बेहोश भी हो गए थे।

रणदीप हुड्डा के पास 5 घोड़े हैं जो अक्सर रेस में हिस्सा लेते हैं और प्राइज भी जीतते रहते हैं।

रणदीप हुड्डा ने नसीरुद्दीन शाह के साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में काम किया है।

बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!

Click Here