NOV 03 ,2022

लखन तिवारी

 भोजपुरी 

जानें शाबिया शेख कैसे बन गईं रानी चटर्जी

 14 साल से शुरू की एक्टिंग!

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत महज 14 साल की उम्र में की थी. 

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

उससे पहले रानी चटर्जी मुस्लिम परिवार की बच्ची शाबिया शेख के नाम से जानी जाती थीं.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

शाबिया शेख है रानी का नाम!

रानी चटर्जी बताती हैं मैं मुंबइया लड़की हूं और मेरा जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

मुस्लिम हैं रानी!

रानी कहती हैं कि मेरा असली नाम शबिया शेख है. लेकिन जब मैं मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के लिए सेलेक्ट हुई. 

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के चलते हुआ ऐसा!

शूटिंग के लिए मुझे गोरखपुर के मंदिर जाना था, तो उस वक्त ऑन स्पॉट आनन-फानन में मेरा नाम शबिया से रानी रख दिया गया.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

मंदिर जाने के लिए किया रानी नाम!

मंदिर जाने की वजह से मेरे प्रोड्यूसर ने आकर मुझसे कहा कि कोई भी तुमसे पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है, तो रानी बोल देना क्योंकि फिल्म में मेरे किरदार का नाम भी रानी ही था.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

प्रोड्यूसर ने बदला मेरा नाम!

रानी कहती हैं कि नाम बदले जाने पर मैंने आपत्ति नहीं की थी.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

किसी को नहीं आपत्ति!

मेरे रिलीजन को लेकर कभी मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. ना मेरी कौम वालों ने कभी कोई आपत्ति जताई.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

कभी नहीं हुई कोई दिक्कत!

हिंदू फैंस से तो मुझे बहुत प्यार मिलता है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर मैं हिंदू अवतार में ही नजर आती हूं. 

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

हिंदू फैंस हैं ज्यादा!

आज के समय में रानी चटर्जी इस नाम से ही भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं.

फोटो: रानी चटर्जी इंस्टाग्राम 

रानी हैं टॉप एक्ट्रेस!

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here