dec 02 ,2022

 Lakhan Tiwari

बॉलीवुड 

रितेश पर 116 करोड़ कर्ज
 में गड़बड़ी का आरोप!

बैंकों के 116 करोड़ कर्ज में गड़बड़ी को लेकर रितेश देशमुख और जेनेलिया सुर्खियों में आ गए हैं 

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

बैंक कर्ज को लेकर सुर्खियों में
रितेश देशमुख 

लातूर में रितेश की कृषि-प्रसंस्करण कंपनी के लिए 116 करोड़ रुपये का कर्ज देने का मामला है 

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

116 करोड़ रुपये के कर्ज में गड़बड़ 

मामले की होगी जांच 

सहकारी बैंकों की ओर से गड़बड़ी करने के आरोप के बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

पिछले महीने लातूर जिले के भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

भाजपा नेता का आरोप 

 आरोप है कि बैंकों से जरूरी मानको का पालन किए बिना ही रितेश की कंपनी को फंडिंग की मंजूरी दी गई है

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

रितेश की कंपनी ने नहीं किये मानक पूरे 

भाजपा के लातूर जिला अध्यक्ष गुरुनाथ मागे ने इस मुद्दे को उठाने के लिए एक पत्र लिखा था

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

पत्र लिख की कार्रवाई की मांग 

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

भाजपा नेता ने लगाए गड़बड़ी के आरोप 

भाजपा नेता ने बैंक की ओर से कोई गड़बड़ी की जाने की बात कही है 

इसके बाद सहकारिता मंत्री सावे ने कहा कि उप जिला रजिस्ट्रार फंडिंग की जांच करेंगे

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

उप जिला रजिस्ट्रार फंडिंग की होगी जांच 

 ये पता करेंगे कि कर्ज लेने के लिए जरूरी पर्याप्त सिक्योरिटी सुनिश्चित की गई थी या नहीं 

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

जांच की बात आई सामने 

बता दें रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिवंगत विलासराव देशमुख के पुत्र हैं

फोटो: रितेश देशमुख इंस्टाग्राम 

पूर्व दिवंगत सीएम के बेटे हैं रितेश 

स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें

Click Here