वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम 5 शतक जमाने का रिकॉर्ड है। एक वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है।
रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरा शतक जमाने में सफल रहे हैं। अब तक किसी दूसरे बल्लेबाज ने 3 दोहरा शतक वनडे में नहीं जड़ा है।
रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
'हिटमैन' रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 2019 में कुल 77 छक्के जड़े थे।
बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यातदा शतक जमाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने वनडे क्रिकेट में एक साल में 10 शतक जड़े।
सबसे तेज 400 इंटरनेशनल छक्का जमाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 354 इंटरनेशनल मैच में कुल 400 छक्का जमाने में सफल रहे।
छक्कों के मामलों में रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में भी सबसे आगे हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित ने अबतक 127 छक्का जमा चुके हैं।
एक टेस्ट में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 13 छक्के जड़े थे।
रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। हिटमैन अब तक 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़े हैं।
खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!