सैफ अली खान फिल्म 'तानाजी: द अनंसग वॉरियर' को लेकर दिए एक बयान पर विवादों में आ गए थे।
सैफ अली खान ने फिल्म 'तानाजी: द अनंसग वॉरियर' को लेकर कहा था कि इस फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। मुगल इतने बुरे नहीं थे।
एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा कि मेरा मानना है कि इंडिया की अवधारणा अंग्रेजों ने दी। शायद इससे पहले नहीं थी। यही सच्चाई है। सैफ के इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ।
अपने एक बयान में सैफ अली खान ने कहा कि देश जिस दिशा की तरफ बढ़ रहा है, उससे लगता है कि ये सेक्युलर न रहे। हम लोग इसके लिए नहीं लड़ रहे, स्टूडेंट्स लड़ रहे हैं। सैफ के इस बयान को जेएनयू से जोड़कर देखा गया।
सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' पर दिए बयान को लेकर भी विरोध का सामना कर चुके हैं।
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 'आदिपुरुष' फिल्म में रावण को बुरे किरदार की जगह मानवीय और मनोरंजक दिखाया जाएगा।
सैफ ने अपने बयान में कहा कि आदिपुरुष में रावण के किरदार को दयालु बना दिया जाएगा। साथ ही इसमें सीता के राणव द्वारा अपहरण को सही दिखाया जाएगा।
रावण को लेकर दिए बयान पर भी सैफ अली खान को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सैफ ने इस बयान के बाद माफ़ी भी मांगी।
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिला। फिल्म के एक सीन को लेकर इस सीरीज के निर्माता सहित सैफ अली खान के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया।
'तांडव' वेब सीरीज को लेकर इसके निर्माता-निर्देशक और स्टारकास्ट ने माफ़ी मांगी है।
बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!