'यूनिवर्स बॉस' उर्फ क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 535 छक्के लगाए हैं।
गेल ने 465 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 2,312 चौके भी जड़े हैं।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही धूम मचा दी थी। शाहिद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 476 छक्के लगाए हैं।
शाहिद अफरीदी ने अपने 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 1,053 चौके लगाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन यानी रोहित शर्मा इतनी आसानी से बॉल को हिट कर देते हैं जिसका अंदाजा गेंदबाजों को बिलकुल भी नहीं होता। रोहित शर्मा ने अब तक 364 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 423 छक्के जड़े हैं।
इसी के साथ रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1278 चौके भी लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
ब्रेंडन मैकुलम ने 14 साल लंबे अपने करियर में 432 मैचों की 474 पारियों में 398 छक्के जड़े।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी के लिए भी काफी मशहूर रहे। धोनी ने अपने अब तक के करियर में 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 359 छक्के लगाए हैं।
इसी के साथ ही धोनी ने अपने करियर में 1486 चौके भी लगाए हैं।
खेल जगत और बॉलीवुड की ऐसी ही मजेदार और चटपटी खबरों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें!