जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है की वही 37 साल की हो गई है। फैंस जेनिफर विंगेट के हॉट और बोल्ड लुक के दीवाने है।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
जेनिफर विंगेट के बारें में!
जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में की थी।पहली बार आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम में नजर आई थी।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
जेनिफर विंगेट की करियर की शुरुआत!
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
राजा की आएगी बारात!
वही जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में एक स्कूला जाने वाली लड़की का किरदार निभाया था।
साल 2000 में अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला-स्टारर फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) ने नन्ही तनु का किरदार निभाया था।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
राजा को रानी से प्यार हो गया!
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
कुछ ना कहो!
वही जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ ना कहो' में अभिषेक बच्चन की ऑन-स्क्रीन कजन पूजा की भूमिका निभाई।
फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल के बाद जेनिफर विंगेट ने टिवी के भी कई शोज में काम किया है। जेनिफर विंगेट ने शाका लाका बूम बूम जैसे पॉपुलर शो में भी काम किया है।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
जेनिफर विंगेट के टिवी शोज!
जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) 19 साल की उम्र में टीवी शो 'कार्तिका' में अहम किरदार निभाया था। इसके अलाव उन्होंने
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
टीवी शो 'कार्तिका'!
इसके अलावा जेनिफर (Jennifer winget) ने 2008 में एकता कपूर के शो 'कसौटी ज़िन्दगी की' में अनुराग-प्रेरणा की बेटीन 'स्नेहा' का किरदार निभाया. वही उन्होंने कहानी घर घर की जैसे कई पॉपुलर शो कई टीवी सीरियलों में काम किया।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
कसौटी ज़िन्दगी!
लेकिन जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) को साल 2016 में आए शो 'बेहद' के नेगेटिव रोल माया से काफी पॉपुलैरिटी भी हासील हुई। इस शो का दूसरा सीजन दिसंबर 2019 में खत्म हो गया था।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
नेगेटिव रोल माया से हुई पॉपुलर!
जेनिफर विंगेट (Jennifer winget) इन दिनों अपनी वेब सीरीज कोड एम 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज में उन्होंने मेजर मोनिका मेहरा का किरदार निभाया है।
फोटो: जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम
वेब सीरीज कोड एम 2!
स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद!
अगली स्टोरी पढ़ें
Click Here